Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंस्ट्रक्शन मैनेजर पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत

murder

murder

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने एक कंस्ट्रक्शन मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रोहित शर्मा के रूप में हुई है। उनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। रोहित संचौली-मुम्बई एक्सप्रेसवे में मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हमलावरों ने इस वारदात को देर रात गुरुग्राम के सोहना रोड इलाके में अंजाम दिया। दरअसल, मंगलवार की देर रात रोहित अपने ऑफिस से काम खत्म करके घर लौट रहा था। तभी सोहना इलाके में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग में रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया और कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस की टीम घटनास्थल पर पंहुची और पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक इस मामले में एक गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है।

स्कूली छात्र के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा, 1.75 लाख का जुर्माना भी लगा

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की सघन तलाश जारी है। जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन बदमाशों ने रोहित की हत्या किस मकसद से की है?

बताते चलें कि बीते सोमवार को भी गुरुग्राम की फिरोज गांधी कॉलोनी में दिन-दिहाड़े एसयूवी कार सवार एक शख्स को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। बदमाशों ने उस पर 20 से अधिक गोलियां चलाईं थीं। जिनमें करीब 10 गोली उस शख्स को लगीं थी। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। साइबर सिटी में हत्या, अपहरण और फिरौती की घटनाओं से खौफ का माहौल है। जो पुलिस प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है।

Exit mobile version