Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता के भाई पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, इलाज के दौरान मौत

murder

murder

उत्‍तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने थाना दादरी क्षेत्र के लुहारली गेट के पास कार सवार समाजवादी पार्टी नेता महेश भाटी के भाई पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को अस्‍पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना दादरी क्षेत्र के लुहारली गेट के पास कार सवार समाजवादी पार्टी नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी को रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि आज थाना दादरी क्षेत्र के लुहारली गेट के पास अपनी कार से सवार होकर जा रहे दिनेश भाटी को बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने रोका और उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

इस हॉस्पिटल में हुआ कोरोना का हमला, 80 डॉक्टर पॉज़िटिव, एक की मौत

बहरहाल, पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक दिनेश भाटी पर पहले से डेढ़ दर्जन मुकदमे थे. जबकि हाल की में वह अपने एक पारिवारिक मामले में जेल भी गया था। एडीसीपी (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडेय के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है और मामले में अनावरण के लिए तीन टीमें लगा दी हैं।

सपा संसद आज़म खान को कोरोना का मॉडरेट इन्फेक्शन, मेडिकल बुलेटिन जारी

बता दें कि मृतक दिनेश भाटी सपा के नेता महेश भाटी का छोटा भाई है। इससे पहले महेश भाटी के बेटे मोहित की 27 नवंबर 2018 में हत्या कर दी गई थी। वैसे पुलिस अब इस एंगल भी इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version