फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में रविवार की रात हुई सर्राफा एजेंट से लूट (robbed) के मामले में पुलिस ने सोमवार को लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी तेज कर दी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी निवासी किशन वर्मा सर्राफा एजेंट है और वह सोने-चांदी की दुकानों पर आभूषण बेचते हैं। किशन रविवार को सिरसागंज क्षेत्र में आभूषण बेचने गये थे। किशन वर्मा के अनुसार वह रात को मोटरसाइकिल द्वारा घर लौट रहे थे, तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र के अराव रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके हेलमेट पर प्रहार किया।
जिससे वह गिर पड़े। आरोप है कि लुटेरे असलहा की नोक पर उनसे आभूषण का थैला लूटकर फरार हो गये। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि थैले में एक किलो चांदी व दो सौ ग्राम सोने के जेवरात थे। पुलिस ने रात्रि में बदमाशों की तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नही लग सका।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिरसागंज का कहना है इस घटना में लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।