Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो घरों से चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने 12 साल के मासूम समेत दो को मारी गोली

Pilibhit loot

पीलीभीत। जिले के अमरिया सितारगंज नेशनल हाईवे स्थित सरदार नगर में शुक्रवार देर रात दो मकानों में लाखों की चोरी के बाद भाग रहे बदमाशों ने पीड़ित परिवार पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से एक 12 साल की मासूम समेत दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सुचना पाकर घटनास्थल पर एसपी समेत जिले के अन्य अफसर पहुंच गए। एसपी ने मामले की छानबीन के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगा दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव सरदार नगर निवासी साबिर शाह ने बताया कि शुक्रवार रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे। रात ढाई बजे के करीब कुछ नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। इसके बाद घर खंगालने के बाद वह मकान से 25 हजार रुपये की नकदी, सोने के टॉप्स, कुंडल और चांदी की पायल चोरी कर भागने लगे। आहट होने पर हिना की आंख खुली। तब तक बदमाश घर से बाहर भाग चुके थे। इस पर हिना ने घर से थोड़ी दूर रहने वाले चचिया ससुर अनवर उनके बेटे इरशाद को फोन किया।

ग्रामीण के खाते से जालसाजों ने उड़ाए नौ लाख, जांच में जुटी पुलिस

इस पर अनवर और इरशाद व उनकी बहन आसमां घर की ओर आने लगे, तभी नहर के पास रास्ते में उन्हें बदमाश मिल गए। बदमाशों ने शोर मचाने पर खुद को घिरता देखकर तमंचे से गोली चला दी। इस पर गोली के छर्रे लगने से इरशाद और उनकी बहन आसमां घायल हो गईं। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनका बेटा जाबिर ट्रक चालक है। जिसके चलते वह अधिकांश बाहर ही रहता है। घर पर उसकी पत्नी हिना अपने बच्चों को साथ रहती है।

गांव के सगीर अहमद के मुताबिक शुक्रवार रात गर्मी अधिक होने के कारण छत पर सो रहे थे। सुबह जब नीचे आए तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था। नकाबपोश बदमाश उनके घर से भी पांच हजार रुपये और हजारों के जेवर चोरी करके ले गए। मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी किरीट कुमार राठौर, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सदर सुनील दत्त, प्रभारी निरीक्षक नरेश कश्यप मौके पर पहुंचे। इधर, परिवार वाले घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित साबिर की तहरीर पर चोरी और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

एसपी किरीट कुमार राठौर ने बातचीत में बताया, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के वर्कआउट के लिए एसओजी और सर्विलांस को लगाया गया है।

Exit mobile version