Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरेशाम सीमेंट व्यापारी को बदमशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Murder

गोली मारकर की हत्या,

उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे में शुक्रवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक सीमेंट व्यापारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भगवान महावीर रोड स्थित सीमेंट व्यापारी प्रदीप शर्मा गोदाम को बंद करने के बाद घर जाने की तैयारी में था कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और उसके माथे पर निशाना लगाकर गोली मार दी।

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण हेतु तराशे हुए पत्थरों को ले जाने का काम शुरू

सरेशाम बीच बाजार में गोली चलने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही घायल प्रदीप के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे उठाकर आनन-फानन में अस्पताल में ले गए। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और व्यापारियों से घटना की जानकारी ली। व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version