उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक ढाबा मालिक को गोली मार दी। गंभीर हालात में ढाबा मालिक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है, लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलहरा मोड़ पर अज्ञात मोटसाइकिल सवार बदमाशों ने होटल व्यवसायी राजेश यादव को उस समय गोली मार दी जब वो अपने होटल से वापस घर जा रहे थे। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल राजेश यादव को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन की रणनीति पर की समीक्षा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
राजेश यादव की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके सीने में गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि राजेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हैं और इलाके के प्रधान भी रह चुके हैं।
सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसकी वजह को तलाशा जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।