Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत मुखिया पर बदमाशों ने की गोलियों की बौछार, बाल-बाल बची जान

Firing

Firing

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का मनोबल चरम पर है। रविवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने मात्र 20 दिन के भीतर चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया।

इस दौरान बदमाश 30 राउंड फायरिंग की, जिसमें मुखिया ने किसी तरह घर के अंदर छुपकर जान बचाई है। इस दौरान बदमाशों ने घर का गेट तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन नहीं टूटने से मुखिया और उसके परिवार के लोगों की जान बच गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम को जब वह अपने सिमरिया बिंद टोली स्थित घर पर था, तो इसी दौरान सिमरिया घाट बिंदटोली के बदमाश विक्की कुमार, संतोष कुमार उर्फ चुहवा, कारू बिंद एवं बिहारी समेत छह बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।

पारंपरिक संस्कार गीतों की आवाज हो गई खामोश, लोकगायिका आरती पांडे का निधन

जान बचाने के लिए वे अपने घर में घुस गए तो बदमाशों ने घर के गेट और खिड़की पर गोलीबारी कर तोड़ना चाहा, लेकिन गेट नहीं टूटने के कारण सभी की जान बच गई।

उल्लेखनीय है कि विगत मार्च महीने में बदमाशों ने मुखिया रंजीत के घर पर धावा बोल कर 50 राउंड से अधिक फायरिंग कर उसकी हत्या करनी चाही थी। उस समय भी किसी तरह मुखिया की जान बच गई।

मकान मालिक-किराएदार का विवाद होगा खत्म, राज्यपाल ने दी किराएदारी कानून को मंजूरी

इधर मात्र 20-22 दिन के अंदर दोबारा हुए इस जानलेवा हमले से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

Exit mobile version