Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्मी स्टाइल में कोर्ट में घुसे बदमाश, पुलिस कस्टडी से भगा ले गए गैंगस्टर

gangster

आगरा। प्रदेश की ताजनगरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जनपद के दीवानी परिसर में बुधवार दोपहर पेशी पर आए गैंगस्टर (Gangster) विनय श्रोत्रिय को उसके दो-तीन साथियों ने पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया और फरार हो गए। घटना में एक हेड कांस्टेबल जख्मी हुआ है। सूचना मिलते ही आईजी नचिकेता झा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से और नाकाबंदी कर गैंगस्टर (Gangster) और उसकी मदद करने वाले साथियों की तलाश में जुट गई है। घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के लाइनपार ग्राम रूपकपुर का रहने वाला विनय श्रोत्रिय पुत्र दिनेश शर्मा एक गैंगस्टर है। जिसके ऊपर 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरहन पुलिस ने गैंगस्टर (Gangster) मुकदमे के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया था। 15 दिसंबर 2018 से जिला जेल से बंद था।

आज कोर्ट में पेशी पर गैंगस्टर को लाया गया था। तभी वहां पहले से मौजूद उसके दो-तीन साथियों ने अचानक हेड कांस्टेबल श्यामवीर सिंह पर ईंट से हमला कर दिया और विनय को लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर के सभी चेक प्वाइंट पर नाकाबंदी कर दी गई है।

Vivo के बाद अब Oppo के ठिकानों पर रेड, लगे ये आरोप

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गैंगस्टर (Gangster) सिंडीकेट है। सभी टीम मौके पर है। नाकाबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी के माध्यम से और नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी समेत कई धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।

घटना को गैंगस्टर (Gangster) के साथियों ने पूरी तरह फिल्मी तरीके से अंजाम दिया है। जैसे ही पुलिस गैंगस्टर को दीवानी परिसर में पेशी के लिए लेकर पहुंची। पहले से घात लगाकर मौजूद गैंगस्टर के दो-तीन साथियों ने हमला बोल दिया। पुलिस कुछ समझ पाती, तब तक हमलावरों ने अपनी योजना को अंजाम दे दिया और गैंगस्टर को लेकर फरार हो गए। ऐसे में दीवानी परिसर में सन्नाटा पसर गया।

Exit mobile version