देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। जिसको देखते हुए सरकार ने 18 साल से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों का पंजीकरण शुरू होने से पहले देश पूरी दुनिया के साथ शनिवार से लेकर अगले शुक्रवार तक विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह मनाएगा। बता दे ये हफ्ता खास तौर से उन बच्चों के लिए समर्पित है जिनको पोलियो, खसरा और चेचक जैसी कई संक्रामक व खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगवाना जरूरी है।
बता दे इसके लिए यूनीसेफ ने भारत में फिल्म अभिनेत्री व पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की मदद लेने का फैसला किया है। मानुषी छिल्लर लड़कियों के बीच माहवारी के दौरान स्वच्छता जैसे प्रासंगिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री में से एक है।
कंगना रनौत एक बार फिर हुई ट्रोलिंग का शिकार
मानुषी कहती हैं, “वैक्सीनों ने बच्चों की कई पीढ़ियों का स्वस्थ ढंग से लालन-पालन होने में मदद की है, पोलियो, खसरा और चेचक जैसी कई संक्रामक व खतरनाक बीमारियों से उनकी रक्षा की है। जिंदगियां बचाने के लिए हमें एक बार फिर से बच्चों के टीकाकरण का दोगुना प्रयास करना होगा। खासकर सबसे असुरक्षित और आसानी से बीमारी की चपेट में आ जाने वाले बच्चों का टीकाकरण करना ही होगा। हमें हर हाल में कोशिश करनी होगी कि बचपन की जीवन-रक्षक वैक्सीनों तक बच्चों की पहुंच को कोविड 19 वायरस बाधित न करने पाए।”
ऑक्सीजन सप्लाई में किसी ने अड़चन डाली, तो हम उसे फांसी पर लटका देंगे : हाईकोर्ट
मानुषी के मुताबिक, वैक्सीन बच्चों को संक्रामक बीमारियों के सबसे विनाशकारी प्रभाव से बचाने में मदद करेंगी। कोविड 19 संबंधी वैक्सीनों के व्यापक तौर पर प्रचलित होने की प्रतीक्षा करने के साथ-साथ हमें बच्चों को दूसरे भारी संक्रामक रोगों के टीके लगवाना नहीं भूलना चाहिए जो उनकी जिंदगी के लिए गंभीर खतरा हैं।