Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपने में ट्रेन छूटती दिख रही है तो हो जाएं सतर्क, भविष्य में हो सकती हैं ये बड़ी घटनाएं

Train

Train

सपने (Dreams) हमें अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। सपनों के कुछ खास मतलब होते हैं। यह आपके भूत की घटनाओं को दिखाते हैं या भविष्य से जुड़ी घटनाओं का संकेत देते हैं। आपको ट्रेन (Train) छूटने का सपना अगर आए तो यह आपके भविष्य को लेकर कुछ संकेत है। ज्योतिष की मानें तो यह आपकी भविष्य में होने वाली गलत यात्रा का भी संकेत हो सकता है। ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया ने विस्तार से इसके बारे में बताया है।

काम में देरी का संकेत

ट्रेन (Train)  छूटने का सपना देखना आपके लिए नकारात्मक हो सकता है। आप इस सपने को देखकर डरकर जग जाएं, तो यह समझ जाएं कि आपके किसी काम में देरी हो सकती है। ऐसे में आपका अपने रिश्तेदार से झगड़ा हो सकता है।

बड़ा अवसर छूटने का संकेत

सपने में ट्रेन (Train)  को छूटता देखना और उसको पकड़ने की कोशिश करना, यह दिखाता है कि आपके सामने कोई बड़ा अवसर छूट सकता है।

यात्रा की असफलता का संकेत

आपके सपने में ट्रेन (Train)  छूट जाती है, तो यह इस बात का संकेत हो सकती है कि आप किसी यात्रा में असफल हो जाएं। आप अपने मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा की योजना बनाते हैं, लेकिन हो सकता है वह पूरी न हो पाए।

करियर में असफलता का संकेत

सपने में ट्रेन (Train) का छूटना करियर में असफलता का संकेत भी देती है। ऐसा हो सकता है कि इस सपने का संकेत आपकी नौकरी या व्यापार में होने वाले बढ़े नुकसान से जुड़ा हुआ हो।

Exit mobile version