Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लापता बीटेक छात्र की गला घोटकर हत्या, महिला समेत छह लोग हिरासत में

murder

murder

प्रयागराज के हंडिया के कुराकाठ गांव के रहने वाले बीटेक छात्र आरव यादव की हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह उसका शव गांव के पास एक गड्ढे में मिला। हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

उन्होंने हंडिया थाने पर जमकर हंगामा किया। एक बस और ट्रक समेत कई गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद पीएसी बुलवा ली गई। शाम को पोस्टमार्टम के बाद अंत्येष्टि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। घर वालों ने इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने एक लड़की समेत छह को हिरासत में ले लिया है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद सामने आ रहा है।

कुराकाठ गांव के शिवशंकर यादव का बेटा आरव बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। शुक्रवार की शाम वह बाइक लेकर घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी बाइक गांव में तालाब के किनारे मिली। पुलिस ने तालाब में खोजबीन कराई लेकिन आरव का कुछ पता नहीं चला। उसकी कॉल डीटेल्स के आधार पर पुलिस ने आखिरी बार कॉल करने वाले को रात में पकड़ा तो उसने स्वीकार कर लिया कि आरव की हत्या कर दी गई।

हत्या प्रेम प्रसंग के विवाद में की गई थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार की सुबह आरव का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गड्ढे से बरामद कर लिया। कातिलों ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी।  एक लड़की समेत छह लोगों को पुलिस ने उसी समय हिरासत में भी ले लिया। बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस आनन फानन में शव को वहां से थाने उठा लाई। गांव वालों को पता चला तो वे आक्रोशित हो उठे।

कल्याण सिंह के निधन पर राजकीय शोक, कल हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट में रहेगा अवकाश

उनका कहना था कि जहां से पुलिस लाश बरामद दिखा रही है। वहां उन लोगों ने कल भी देखा था। लाश वहां नहीं थी। पुलिस पर आरोप लगाते हुए भीड़ थाने पहुंच गई। वहां जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद भीड़ ने थाने के बाहर एक बस और ट्रक समेत पांच गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद इंस्पेक्टर पीएसी बुलवा ली। आश्वासन दिया कि कातिलों को आज ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी गंगापार कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने पांच युवकों को नामजद कराया है। उनमें से चार को पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

आरव की हत्या से दो पक्षों में जबरदस्त तनाव व्याप्त है। रविवार को अंत्येष्टि के बाद पहले आरव के शव को गांव ले जाने की योजना थी लेकिन तनाव को देखते हुए घर वालों को रास्ते में बुलाकर शव दिखाया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक थानों की फोर्स के साथ पीएसी भी मौजूद थी। इसके बाद पुलिस परिजनों को लेकर लाक्षागृह गई जहां अंतिम संस्कार किया गया।

कुराकाठ गांव के शिवशंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुराकाठ गांव का रहने वाले शुभम उर्फ नान बाबू ने शुक्रवार को फोन कर आरव को बुलाया। फिर अपने साथियों के साथ आरव की हत्या कर दी। शुभम के साथ बबलू, राजा, रामजी और रोहित को भी नामजद कराया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग समेत कई एंगल पर जांच की जा रही। एक लड़की समेत छह लोगों को कल से ही हिरासत में लिया गया है। अब तक की पूछताछ में यह भी पता चला कि हत्या करने वाले को दस हजार की सुपारी दी गई थी। फिलहाल पूछताछ जारी है। पकड़े गए सभी लड़के आरव की ही उम्र के हैं।

Exit mobile version