फिरोजाबाद। जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से लापता एक बालक का शव (dead body) शनिवार को दमकल विभाग के गोताखोरों ने एक तालाब से निकाला।
टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चुल्हावली का रहने वाला मोनू (छह) बृहस्पतिवार को घर से शौच के लिए तालाब के पास गया था और तभी से लापता था।
उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
श्रीवास्तव ने बताया कि दमकल विभाग के गोताखोरों की मदद से शनिवार को मोनू का शव तालाब से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्वाई की जा रही है।