Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लापता कैंटीन संचालक का मिला शव

Dead Body

Dead body

फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र से पिछले तीन सप्ताह से लापता हुए कैंटीन संचालक का कंकाल (dead body) गुरुवार को तालाब में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बूरावाली गली निवासी दिलीप कुमार (27) पुत्र नरेंद्र कुमार राजेपुर के चाचूपुर में देशी शराब के ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था। उसी ठेके पर उसके बहनोंई विकास गुप्ता सेल्समैंन का काम करते है। 20 जनवरी 2022 को दिलीप अचानक शराब के नशे में कही चला गया था।

जिसके बाद विकास गुप्ता नें दिलीप के गायब होंनें के मामले में राजेपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस छानबीन कर रही थी। गुरुवार को डायल 112 को चौकीदार ने सूचना दी कि चाचूपुर जटपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तालाब के निकट एक कंकाल पड़ा है।

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा व थानाध्यक्ष दिनेश गौताम पुलिस बल के साथ मौके परपहुचे उन्होंने जांच पड़ताल की।

सूचना पर पंहुचे विकास गुप्ता ने कंकाल (dead body) के कपड़ों से उसकी शिनाख्त अपने गायब साले दिलीप के रूप में की। फील्ड यूनिट नें भी नमूने लिये। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version