उत्तर प्रदेश के हरदोई में कल शाम से अपने घर से लापता 7 साल की दलित बालिका का शव आज गांव में एक बाग में बरामद किया गया ।
घटनास्थल पर बच्ची के कपड़े अस्त व्यस्त मिलने से परिवार वालों ने बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक बालिका की हत्या गला घोट कर की गई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसमें सारे तथ्य सामने आने के बाद उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने पूरे मामले में मौके से कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगने और पूरे वारदात का जल्द ही खुलासा करने का दावा भी किया है।
यूपी में कोरोना के 1440 नए मामले, रिकवरी दर बढ़कर 95.44 फीसदी हुई
पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ कहा कि माधोगंज थाने के सेलापुर गांव से बाहर बाग में एक 7 वर्षीय दलित बालिका का शव बरामद हुआ। बालिका कल शाम से अपने घर से लापता थी। उसके गायब होने की जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब आलू खोदकर परिवार के लोग माँ पिता घर वापस पहुंचे तो बालिका घर पर नहीं मिली।
परिवार के लोग रात भर उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन कोई जानकारी ना होने पर परिवार के लोगों ने आज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में बालिका की खोजबीन का अभियान चलाया उसी दौरान गांव के बाहर एक बाग में बालिका का शव पड़ा हुआ मिला। बालिका की गला घोट कर हत्या की गई बालिका के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे जिससे उसके साथ दुष्कर्म की भी परिवार वालों ने आशंका जताई है।