Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘पोपटलाल’ हुए गोकुलधाम सोसाइटी से लापता!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

नई दिल्ली| टीवी का पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गोकुलधाम सोसाइटी पर एक बड़ी मुसीबत आने वाली है, जिसकी वजह पोपटलाल होते हैं। सोसाइटी के सभी मर्द निर्णय लेते है कि अगले दिन सब मिलकर सोढ़ी के साथ उनकी कार में ऑफिस जाएंगे। तय होने के अनुसार, पोपटलाल के सिवा हर कोई सोसाइटी कंपाउंड में पहुंच जाता है।

सोसाइटी कंपाउंड में सभी पोपटलाल का इंतज़ार करते हैं और उन्हें आवाज़ भी लगाते हैं। पर पोपटलाल से कोई भी जवाब नहीं मिलता है। ऐसे में सभी परेशान होकर उनके घर पहुंचते हैं। वह दरवाज़े पर बड़ी देर तक खटखटाते हैं, लेकिन कोई उत्तर नहीं आता है। तब सोढ़ी, पोपटलाल के घर का दरवाज़ा तोड़ने का फैसला करते हैं। पर भिड़े उन्हें ऐसा करने से रोक लेते हैं।

श्वेता तिवारी पर पति अभिनव ने लगाया नया आरोप- बेटे से मिलने न देना टॉर्चर है

दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि सरकार ने लॉकडाउन पर छूट की घोषणा कर लोगों को अब काम पर जाने की अनुमति दे दी है। इससे गोकुलधामवासियों को बड़ी राहत मिली है। विशेषरूप से जेठालाल बड़े खुश हो गए हैं कि वह अपनी दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स वापस जा सकेंगे। सोसाइटी के अन्य पुरुष मंडल भी सरकार के इस निर्णय से बेहद खुश हैं।

पिछली शाम अब्दुल की दुकान पर बातचीत कर, सोढ़ी सबको अगले दिन उनके ऑफिस और दुकान छोड़ने का प्रस्ताव रखते हैं। सार्वजनिक परिवहन अब भी पूरी तरह न खुलने के कारण सभी सोढ़ी से सहमत होकर अगले दिन उनके साथ जाने का फैसला लेते हैं। अगली सुबह सभी तय समय पर सोसाइटी कंपाउंड में पहुंच जाते हैं पर उनमें पोपटलाल गायब होते हैं।

Exit mobile version