अंबेडकर नगर के महरुआ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डारीडीहा निवासी एक बालिका का शव तालाब में पाए जाने के बाद सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, संजना पुत्री शिवपूजन उम्र 16 वर्ष का शव गांव के बाहर तालाब में पाया गया। परिजनों के अनुसार संजना शुक्रवार 27 अगस्त को दिन में 2:00 बजे मां के साथ पशुओं के लिए चारा करने के बाद घर से निकली और देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। उसके न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों पर पूछताछ की, इसके बाद भी पता न लगने पर मृतका के भाई द्वारा 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के आने पर मृतका के भाई ने बताया कि गांव का ही एक लड़का संजना से प्यार करता है। उनको उसी के ऊपर संदेह है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ करना शुरू किया। शनिवार को संजना का भाई गांव के बाहर शौच के लिए गया था। उसे संजना का शव तालाब में दिखाई पड़ा जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचित किया।
थानाध्यक्ष महरुआ विवेक कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।