Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच शव बरामद

Helicopter Crash

Helicopter Crash

काठमांडू। नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास मंगलवार को छह लोगों को लेकर जा रहे लापता हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash)  का मलबा मिल गया है। खोजी दल ने पांच शव बरामद किए हैं। इस हेलीकाप्टर में पांच विदेशी नागरिक सवार थे, जो मैक्सिको के थे।

पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash)  पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।

उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने मामले को लेकर बताया कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर से, उसके उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से जो जानकारी दी है उसके अनुसार हेलीकॉप्टर ने राजधानी काठमांडू के लिए सुबह नौ बज कर 45 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी से उड़ान भरी थी।

12 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ रहा था हेलीकॉप्टर

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि मनांग एयर हेलिकॉप्टर 9N-AMV सुबह 10:04 बजे सोलुखुम्बु जिले के सुरके हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए रवाना हुआ। हालांकि, सुबह 10:13 बजे 12,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर अचानक इसका संपर्क टूट गया।

रेस्क्यू के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर

नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि हेलीकॉप्टर में छह व्यक्ति सवार थे, जिसमें से पांच यात्री और एक कैप्टन थे। खोज और बचाव के लिए एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर को काठमांडू से रवाना किया गया है। हिमालयन टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों में पांच मैक्सिकन नागरिक बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। पायलट वरिष्ठ कप्तान चेत बी गुरुंग हैं।

गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत पर फेंके पत्थर, 4 खिड़कियों के शीशे चकनाचूर

टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने माय रिपब्लिका न्यूज वेबसाइट को बताया कि मनांग एयर का हेलीकॉप्टर जब लामजुरा पास पर पहुंचा तो उससे संपर्क टूट गया। हमें Viber पर केवल ‘हैलो’ संदेश मिला।

Exit mobile version