गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के खेत में मंगलवार को मासूम बच्चे का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।
परसपुर थानाक्षेत्र के गांव उल्टहवा माझा पंडित पुरवा निवासी राजेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र दीपांशु सोमवार की शाम को घर से पसका बाजार दुकान के लिए निकला था। देर शाम तक वापस ना होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।
मंगलवार को खेत गए ग्रामीणों ने बच्चे का शव एक गन्ने के खेत में पड़ा देखा। बच्चे का शव मिलने की सूचना गांव पर पहुंचते ही आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक बच्चे की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंका गया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि परसपुर थाना के गांव उल्टाहवा माझा पंडित पुरवा गन्ने के खेत में एक बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।