Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुमशुदा छात्र का हरिद्वार में मिला शव

Dead Body

Dead Body

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सरसावा स्थित एयर फोर्स स्टेशन के केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र हर्ष सैनी का शव (dead body) उसकी गुमशुदगी के चार दिन बाद उत्तराखंड में हरिद्वार से बुधवार को बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार हरिद्वार के पास ज्वालापुर रेलवे लाइन पर हर्ष की शव बरामद होने की खबर से पीड़ित परिवार में मातम पसर गया है। वह सैनी परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी तलाश के लिये पुलिसकर्मियाें की चार टीमें लगाई गई थीं।

मामला सहारनपुर में देहात कोतवाली के गांव दाबकी गुर्जरपुर का है। सुशील सैनी का 17 वर्षीय पुत्र हर्ष सैनी गत 26 मार्च को घर से स्कूल जाने को कहकर निकला था। स्कूल में उस दिन परीक्षाफल घोषित होना था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने स्कूल में पता किया तो उसके सहपाठी शिव कुमार ने बताया कि हर्ष उस दिन स्कूल ही नहीं आया था।

परीक्षा परिणाम लेने के लिए हर्ष के अभिभावकों को भी स्कूल जाना था लेकिन वे भी स्कूल नहीं पहुंच सके थे। उसके सहपाठियों ने बताया कि उन्होंने हर्ष से फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह हरिद्वार में है।

पुलिस ने मोबाइल फोन की लोेकेशन के आधार पर हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया। सहारनपुर कोतवाली देहात के पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस संबंधित मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवा रही है। हर्ष सैनी का मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला था। उसे ठीक कराकर जानकारी लेने का काम किया जाएगा। सीओ नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले की पड़ताल कर सच उजागर कर देगी।

Exit mobile version