उत्तरप्रदेश के ललितपुर में बांध में दो दिन से लापता शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जनपद के नगर टाडा निवासी मयंक जैन (30) पुत्र दिनेश कुमार जैन थाना नाराहट अंतर्गत इमलाखेड़ा ग्राम पंचायत के परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे व वह महरौनी नगर में निवास कर रहे थे। विगत 10 नवम्बर को उन्होंने अपने पिता से बातचीत कर अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया व घर लौट कर नही आये तब छानबीन के बाद भी जब वह नही मिले तो सूचना महरौनी कोतवाली को दी।महरौनी पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी।खोजबीन के दौरान आज शनिवार को सजनाम बांध के पास एक बाइक, चाबी, बैग आदि सामग्री मिली जिसके बाद पुलिस ने बांध के आस पास चप्पा-चप्पा छाना पर कुछ हाथ नहीं लगा ।
इसके बाद बांध के पानी की गहरायी में शिक्षक को तलाशने के लिए जाल डाले गए व गोताखोरों की टीम को भी पानी में उतारा गया व जाल के माध्यम से शिक्षक का शव बाहर निकाला गया। शिक्षक के बांये हाथ की नस कटी हुई थी। वहां पर बरामद बैग के भीतर चाकू, प्याज, सब्जी मोबाइलआदि सामग्री मिली। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल देखने पर बीते10 नवम्बर को आखरी कॉल मृतक के पिता से बात करने की मिली।
पुलिस अफसरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ है, अनुमानत: शिक्षक ने पहले अपने हाथ की नस काटी फिर बांध में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो सकेगी इसलिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।