सिद्धार्थनगर।मंगलवार को थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे द्वारा कुशल नेतृत्व करते हुये मोहाना थाने की पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों से मिलाया। बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे। मोहाना थाना पर दिनांक 09.11.2020 को पंजीकृत मु0अ0सं0 254/2020 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित गुमशुदा 13 वर्षीय बालक को रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर से 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चे की बरामदगी में थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे, शुद्धोधन चौकी प्रभारी आनन्द कुमार, का0 सुशील कुमार राय, देशदीपक सिंह, विकास सिंह,राकेश यादव, प्रमोद कुमार जायसवाल शामिल रहे।