Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए मिशेल मार्श को लगी चोट

Mitchell Marsh IPL

मिशेल मार्श को लगी चोट

दुबई| ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श को सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी। आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 साल के मार्श का टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया।

सपना चौधरी का मीडिया पर फूटा गुस्सा, बोलीं- सुशांत की तरह किसान बिल को क्यूं नहीं बना मुद्दा

विजय शंकर ने उनके ओवर की बाकी दो गेंद की और नौ रन दिए। सिर्फ चार गेंद फेंकने वाले मार्श इससे पहले भी चोटों से परेशान रहे हैं। चोटों के कारण वह आईपीएल के कई टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाए। आरसीबी की पारी के बाकी बचे ओवरों में मार्श मैदान पर नहीं उतरे।

मैच की बात करें, तो युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।

आईपीएल में कप्तान विराट कोहली ने बताया- चहल बना RCB के लिए ‘गेम चेंजर’

पारी के शुरू और पारी के आखिर में खेली गई इन पारियों से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 163 रन बनाए।इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टॉ (43 गेंदों पर 61 रन, छह चौके, दो छक्के) और मनीष पांडे (33 गेंदों पर 34, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

Exit mobile version