Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिताली राज बोलीं देश के लिए खेलते हुए ”हम हमेशा अतीत में नहीं रह सकते”

Mithali Raj said while playing for the country, "We cannot live forever"

Mithali Raj said while playing for the country, "We cannot live forever"

भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने हेड कोच के तौर पर रमेश पोवार की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह और रमेश पोवार महिला टीम को आगे ले जाने के लिए कड़वे अतीत को पीछे छोड़ चुकी हैं। मिताली का मानना है कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आपकी पर्सनल पसंद-नापसंद मायने नहीं रखती है। हालांकि मिताली इस समय मुंबई में टीम के साथ क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही हैं।

ब्रिटेन के दौरे से न्यूजीलैंड में अगले साल के शुरू में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये टीम की तैयारियों को काफी मदद पहुंचाने की उम्मीद है। इस सीरीज में भारत को सात साल में पहला टेस्ट खेलना है जो मुख्य कोच के तौर पर पोवार का पहला दौरा होगा। 2018 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में भारत को मिली हार के बाद इस पूर्व भारतीय स्पिनर को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन फिर उनकी इस भूमिका के लिए वापसी हुई। मिताली को विवादास्पद तरीके से उस मैच से बाहर रखा गया था और दोनों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आयी जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर गैर पेशेवर आचरण का आरोप लगाए थे।

पीएसएल में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को नहीं मिली फ्लाइट में जगह

मिताली से जब पूछा गया कि क्या अतीत की घटना उनके वर्तमान और भविष्य में आड़े आएगी तो उन्होंने पीटीआई से कहा, ”हम हमेशा अतीत में नहीं रह सकते। मैं इतने वर्षों तक खेल चुकी हूं, मेरे अंदर कोई अहंकार नहीं है और मैं अपनी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद को ज्यादा तवज्जो नहीं देती। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। और 21 साल इतनी सारी चुनौतियों से गुजरने के लिये काफी लंबा समय होता है।

 

Exit mobile version