Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, इस वजह से पीएम मोदी ने लगाई फटकार

Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty

बॉलीवुड के दिग्गज और चहेते एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) फाइनली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उनकी सेहत में सुधार है, ये देखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई है। एक्टर ने दिए स्टेटमेंट में बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं। उनकी बिगड़ी सेहत के लिए उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक से डांट खानी पड़ गई थी।

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीते दो दिन से कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। 73 साल के मिथुन को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ट्रीटमेंट के दौरान पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था। एक्टर तब से डॉक्टर्स की निगरानी में थे।

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट

लेकिन अब एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर आ गए हैं। सोमवार की दोपहर को मिथुन कोलकाता में अपने घर डिस्चार्ज होकर लौटे। अस्पताल से बाहर आने के बाद एक्टर ने बताया कि वास्तव में कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे बस अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। देखते हैं, मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से ही।

पीएम ने लगाई डांट

इसी के साथ एक्टर ने ये भी बताया कि कैसे प्रधान मंत्री ने उन्हें फोन पर खुद का ख्याल ना रखने के लिए फटकार लगाई। एक्टर बोले- पीएम मोदी ने मुझे रविवार को मेरा हाल चाल जानने के लिए फोन किया था। साथ ही उन्होंने मेरी डांट लगाई कि मैं अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखता हूं।

Exit mobile version