Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काउंटिंग से पहले राजभवन पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज

Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty

पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाले मतगणना से ठीक पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राजभवन कोलकाता में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है।

इसके बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मिथुन चक्रवर्ती को अहम जिम्मेवारी मिल सकती है। अपुष्ट सूत्रों ने यहां तक दावा किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर भी चुना जा सकता है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम और रिकवरी तेज हो रही है : योगी

सूत्रों ने बताया है कि खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मिथुन चक्रवर्ती को मिलने बुलाया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह महज एक औपचारिक भेंट मुलाकात की तरह है।

इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन पर्दे के पीछे क्या होगा, यह फिलहाल राज की बात है। बंगाल की सभ्यता और संस्कृति में घुलने मिलने के लिए संघर्ष कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए मिथुन चक्रवर्ती तुरुप का इक्का हैं।

स्वतंत्रता सेनानी बख्तावर सिंह बिष्ट का 103 साल की उम्र में निधन

बंगाली मानुष और सभ्यता संस्कृति को सम्मान करने वालों के लिए मिथुन चक्रवर्ती एक बेहतर विकल्प हैं और भारतीय जनता पार्टी में उनके शामिल होने के बाद से ही उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हैं।

Exit mobile version