पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होनी है। ऐसे में पहले चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
यही कारण है कि आज दिग्गज चुनावी मैदान में होंगे। बंगाल में अमित शाह, ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां होंगी। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।
महिला जेई ने हॉस्टल से कूदकर की आत्महत्या, नोट में लिखी ये बात, पति हिरासत में
वहीं, गृह मंत्री ने भी केरल में रैलियां की थीं। उधर, असम के डिब्रूगढ़ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा प्रथम चरण का चुनाव हार चुकी है।
चुनाव से कुछ वक्त पहले ही बीजेपी में आए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती प्रचार के मोर्चे पर जुट गए हैं। गुरुवार को बंगाल के बांकुरा में मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। आज कई शहरों में मिथुन चक्रवर्ती को रोड शो करना है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार बीजेपी की चुनाव में जीत होगी।