Mivi ने अपने पोर्टफोलियो में एक और नया डिवाइस शामिल करते हुए भारतीय बाजार में Mivi Play ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। यह स्पीकर शानदार साउंड क्वालिटी के साथ ही डिजाइन के मामले में ही काफी स्टाइलिश है। यह कंपनी का पॉकेट फ्रेंडली ब्लूटूथ स्पीकर है। खास बात है कि कॉम्पेक्ट डिजाइन को होने के कारण इसे सफर में भी लेकर जाना काफी आसान है। यह स्पीकर सिंगल चार्जिंग में 12 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है। Mivi Play ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में 899 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे मात्र 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ब्लूटूथ स्पीकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon और Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। इसे 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
भारत में लॉन्च हुई OnePlus की नई स्मार्ट एंड्रॉयड TV U1S, जाने फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Mivi Play ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है। इसकी खासियत है कि इसे आप अपनी जेब पर क्लिप करके, या हाइकिंग बैकपैक में जोड़ सकते हैं। यह स्पीकर IPX4 रेटिंग के साथ आता है जो कि इसे स्पैल्श प्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है। साथ ही Mivi Play में उपयोग की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 12 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है। Mivi Play ब्लूटूथ स्पीकर में डीप बास सहित 52mm का ड्राइवर दिया गया है, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करता है। इसे फुल चार्ज में 2.5 घंटे का समय लगता है। अगर आप अपने कमरे में छोटी सी पार्टी प्लान कर रहे हैं तो यह एन्जॉय करने में पूरा साथ देगा। इसके अलावा आप इसे सफर में भी आराम से लेकर जा सकते हैं। हल्की बारीश में भी म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Mivi Play ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।