Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आप भी चाहते हैं चमकदार फर्श, तो पोछे के पानी में मिलाएं ये चीजें

Floor

floor

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग सुबह और शाम दो वक्त पोछा लगाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार सफाई करने के बाद दोबारा से उनका फर्श (Floor) गंदा रह जाता है. वैसे तो फर्श को चमकाने के लिये मार्केट में बहुत से लिकविड मिल जाते हैं पर आप घर के किचन में उपलब्ध कुछ चीजों से भी अपना फर्श अच्छे से साफ कर सकते हैं. यदि आप पोछे के पानी में इन चीजों को मिलाकर पोछा लगाएगें तो. आज हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को पोछे के पानी में मिलाने से फर्श (Floor) को चमकाया जा सकता है.

बेकिंग सोडा

यदि आप पोछे के पानी में बेकिंग सोडे को मिलाते हैं और इससे अपने घर की सफाई करते हैं तो ऐसा करने से न केवल बैक्टीरियल साफ हो सकते हैं बल्कि फर्श (Floor) को चमकाया भी जा सकता है.

सिरका

यदि आप पोछे के पानी में सिरके को डालते हैं तो ऐसा करने से भी जिद्दी दाग और कालेपन की समस्या को दूर किया जा सकता है. सिरका वाले पोछे के पीने के अंदर एसिडिक मौजूद होता है जो न केवल फर्श को चमका सकता है, बल्कि गंदगी को दूर करने में भी आपके बेहद काम आ सकता है.

नींबू का रस

आप पोछे के पानी में नींबू के रस को मिला सकते हैं. नींबू का रस जिद्दी दागों को हटाने के साथ-साथ सफाई में आपके बेहद काम आ सकता है. नींबू के रस के इस्तेमाल से आप फर्श को साफ कर सकते हैं.

बोरेक्स पाउडर

जब भी आप अपने घर की सफाई करें तो पोछे के पानी में बोरेक्स पाउडर को मिलाएं. बोरेक्स पाउडर ना केवल फर्श को चमकाने में आपके बेहद काम आ सकता है, बल्कि जिद्दी दाग धब्बों को दूर करने में भी उपयोगी है.

डिटर्जेंट

आप पोछे के पानी में डिटर्जेंट को भी मिला सकते हैं. इससे न केवल फर्श को चमकाया जा सकता है, बल्कि दागों को दूर किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि आप ज्यादा मात्रा में डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करें वरना इस से फर्श पर चाहत बनी रह सकती है.

Exit mobile version