चेहरे पर दाग धब्बे और मुंहासों व अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से गुजर रहे हैं तो मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का फेसपैक इस्तेमाल करे। इससे न सिर्फ आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर होंगे बल्कि मुहांसे और अन्य दिक्कतों से भी छुटकारा मिलेगा।
मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) एक्सफोलिएट करती है। साथ ही स्किन पर जमा गंदगी और एक्सट्रॉ ऑयल को भी हटाता है। मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक चेहरे पर लगाे से चेहरे में निखार आता है और खिला खिला लगता है।
मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में गुलाब जल और नींबू मिक्स करके लगा सकती है। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस और गुलाबजल मिक्स करें। अच्छे से तीनों चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। जब यह फेसपैक सूख जाए तो चेहरा धो लें। आप डेली इस पैक को लगा सकते है। इससे रंगत निखरती है और दाग धब्बे और मुहांसे गायब होती है।
इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाने से चेहरा सॉफ्ट और ग्लोईंग नजर आता है। एक बाउल में एक दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। जब फेसपैक सूख जाए तो चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में चंदन मिक्स करके लगा सकते है। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर मिक्स कर लें। इसमें दो से तीन चम्मच गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। जब फेसपैक सूख जाए तो इसे दो लें। इस फेसपैक से स्किन में जलन और रेडनेस कम होती है।