सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनेरा के कूड़ा नदी पर ग्राम पंचायत द्वारा नव निर्मित अंत्योष्टि स्थल का उद्घाटन शनिवार को सदर विधायक श्याम धनी राही ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद ही नही पूरे प्रदेश में ऐसा किसी ग्राम पंचायत द्वारा इतना सुंदर अंत्योष्टि स्थल नही बना है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र के लोगो को शवदाह के लिए आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन बर्डपुर क्षेत्र के रहने वाले जिला भाजपा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने अपने निजी निधि से सीढ़ियों के निर्माण कराया जिससे लोगो को शव लेकर नदी में उतरने की राह आसान हो गई।
उसके पश्चात ग्राम प्रधान शम्भू जायसवाल द्वारा संकल्प लिया गया कि अपने कार्यकाल में एक सुसज्जित अंत्योष्टि स्थल का निर्माण उनके कार्यकाल में किया जाय। जिसके पश्चात उन्होने लगकर ग्राम पंचायत निधि से वृहत एव सुंदर अंत्योष्टि स्थल का निर्माण कराकर इतिहास रच दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगो के लिए इस अंत्योष्टि स्थल से लोगो को शवदाह में बहुत ही सुगमता होगी। इस अवसर पर स्मोधित करते हुए भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि यह अंत्योष्टि स्थल निर्माण कार्य बहुत ही सराहनीय है।
मप्र : पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, थाना प्रभारी घायल
इससे इस क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। उपस्थित लोगो को खण्ड विकास अधिकारी राम विलास राय, ग्राम प्रधान शम्भू जायसवाल एव सचिव विनोद चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत योगेंद्र राव, बृज बिहारी मिश्रा, भानू सिसोदिया, पवन मिश्रा, संजय पासवान, राकेश साहू, डॉ. संजय कुमार शुक्ला, शिव कुमार मोदनवाल, अजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता, अनिल चौधरी, दिनेश यादव, राहुल गुप्ता, दुर्गेश मद्धेशिया, रहमतुल्लाह, राज कुमार, बैजनाथ जायसवाल, लौहर पाण्डेय, दृगनारायन सिंह, मित्थुन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।