Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

MLA Pooja Pal expelled from SP met CM Yogi

MLA Pooja Pal expelled from SP met CM Yogi

लखनऊ| समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 14 अगस्त (गुरुवार) को विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

दरअसल, विधानसभा के मानसून सत्र में पूजा पाल (Pooja Pal) ने मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की।

विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ

कौशांबी जिले के चायल विभानसभा सीट से विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की तारीफ करते हुए कहा था कि अपराध के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के कारण उन्हें न्याय मिला और अंत में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ जैसे माफिया डॉन का खात्मा हो गया।

पूजा पाल ने विधानसभा में कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति राजू पाल की हत्या किसने की थी। मैं सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश सीएम योगी की तरफ भरोसे की नजर से देख रहा है। पूजा पाल ने कहा कि जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ खड़ा नहीं होना चाहता, तब मैंने आवाज उठाई। और जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तो सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया।

विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज में पूजा पाल से शादी के कुछ ही दिनों बाद ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या के इसी मामले में एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की फरवरी 2023 में प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से हिरासत में लेकर प्रयागराज पहुंची।

अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या

हालांकि, 15 अप्रैल, 2023 की रात मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते समय प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 13 अप्रैल 2023 को झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मारे गए थे। यह दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड चल रहे थे। इस हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में असद को उमेश पाल पर बमबाजी करते और गोली मारते देखा गया था।

Exit mobile version