Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लिलौटीनाथ मंदिर में विधायक ने की हाथापाई, महंत ने बंद कर दिए कपाट

Lilotinath Temple

Lilotinath Temple

लखीमपुर खीरी। प्राचीन लिलौटीनाथ मंदिर (Lilotinath Temple) में वाहन पार्किंग को लेकर सदर विधायक योगेश वर्मा और मंदिर के महंतों के बीच टकराव हो गया। आरोप है कि विधायक के समर्थकों ने पार्किंग स्टैंड चला रहे ठेकेदारों और मंदिर कमेटी के लोगों के साथ अभद्रता की। महंतों ने उन पर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप भी लगाया। नाराज होकर महंत मंदिर परिसर में धरने पर बैठ गए और मंदिर के कपाट बंद कर दिए। करीब पांच घंटे समझौते का दौर चला। इसके बाद कहीं मंदिर के कपाट खुले और भक्तों ने भगवान के दर्शन किए।

लिलौटी नाथ मंदिर (Lilotinath Temple) में गुरुवार को सदर विधायक योगेश वर्मा ने भंडारा करवाया।  सुबह विधायक अपने समर्थकों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर परिसर के बाहर वाहन पार्किंग स्टैंड है। जिसमें वाहन खड़ा करने पर शुल्क लगता है। बताया जाता है कि विधायक की गाड़ी आगे निकल गई और समर्थकों की गाड़ियों को स्टैंड के ठेकेदारों ने रोक लिया और उनसे पार्किंग स्टैंड में गाड़ी खड़ी करने को कहा। इस पर पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार और विधायक के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मारपीट होने लगी। इसकी जानकारी जब मंदिर के महंत रोहित गिरी को हुई तो वह भी मौके पर आ गए।

 

महंत और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। महंत ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट हुई है। विवाद के बाद विधायक मौके से चले गए। मंदिर के महंत रोहित गिरी धरने पर बैठ गए और मंदिर के कपाट बंद करवा दिया। सूचना पाकर सीओ धौरहरा संजय नाथ तिवारी और एसओ फूलबेहड़ अजय राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने महंत को समझाने का प्रयास किया। करीब पांच घंटे तक पुलिस पुजारी को समझाती रही। तब कही जाकर मंदिर के कपाट खुले। महंत ने पुलिस को तहरीर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि कोई भी अवैध स्टैंड नहीं चलेंगे। लेकिन फिर भी जिले में सभी अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं। लिलौटी नाथ मंदिर में भी विधायक और महंत के बीच हुए विवाद का कारण अवैध स्टैंड ही बताया जा रहा है। मंदिर में दूरदराज से खासी संख्या में भक्त आते हैं।

वाहन खड़े करने के नाम पर उनसे वसूली होती है। हैरत की बात तो यह है कि यह अवैध स्टैंड पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था क्योंकि मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल भी होता है। धौरहरा सीओ संजय नाथ तिवारी का कहना है, मंदिर के महंत से पुलिस की वार्ता हुई है। काफी समझाने के बाद महंत ने मंदिर के कपाट खोल दिए हैं। महंत ने पुलिस को तहरीर दी है। उसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

Exit mobile version