Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MLA ने गाड़ी से भीड़ को रौंदा, 7 पुलिसकर्मी 23 लोग घायल

ओडिशा। चिलिका विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के निलंबित विधायक (MLA) प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी से चुनाव के लिए जमा हुई भीड़ को रौंद (trampled the crowd) दिया।

इस दुर्घटना में करीब 23 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी समेत 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, विधायक के साथ भी मारपीट की। तैनात 7 पुलिसकर्मियों के साथ अन्य 23 लोग घायल

खुर्दा जिले के बनपुर ब्लॉक में, चेयरमैन चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ करीब 500-600 लोग इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान विधायक जगदेव ब्लॉक पहुंचे और गाड़ी से जबरन भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गए। जिसकी वजह से ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों के साथ अन्य 23 लोग जख्मी हुए हैं।

डीजल लेने आए युवक को टैंकर ने रौंदा, भीड़ ने पेट्रोल पंप पर किया पथराव

इस हादसे के बाद, घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जोरदार हंगामे के बीच लोगों ने विधायक के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। विधायक के साथ अन्य सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नशे में धुत कार सवार ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, दरोगा की मौत

मीडिया से बातचीत में खुर्दा जिला के एसपी आलेख चंद्र पाढ़ी ने कहा कि इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप घायल हुए हैं, जिसमें बनपुर थाना के अधिकारी भी शामिल हैं। इसी के साथ, इस घटना में विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 15 समर्थक भी घायल हुए हैं। हालांकि, इस घटना के बाद लोगों ने विधायक को बुरी तरह से पीटा है। शुरुआती दौर में विधायक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है।

विस्तार पाढ़ी ने कहा कि हादसे में किसी भी प्रकार से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। इस घटना की पूरी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।

Exit mobile version