लखनऊ। यूपी के सभी विधायक और मंत्री 11 फरवरी को अयोध्या दर्शन (Ayodhya Darshan) के लिए जाएंगे। अयोध्या के लिए विधायक बस से रवाना होंगे। इसकी जानकारी यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने दी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी बस से ही जाएंगे। अयोध्या दर्शन (Ayodhya Darshan) के लिए सपा सहित अन्य विपक्षी दलों के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। विधायक अपनी पत्नी को भी साथ ले जा सकते हैं।
एनडीए में शामिल भाजपा, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल के विधायक अयोध्या दौरे पर जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने जब अयोध्या दर्शन के कार्यक्रम का एलान किया तो सपा विधायक इकबाल महमूद (SP MLA Iqbal Mahmood) ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की जमीन देखने का भी अनुरोध किया। जिस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया कि पहले मस्जिद बन जाने दीजिए और वहां की कमेटी अनुरोध करेगी तो जाने के लिए विचार करेंगे।
इसके पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था पर राज्य यूनिट के नेताओं ने अयोध्या जाकर सरयू स्नान किया और रामलला ( Ramlalla) के दर्शन किए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अयोध्या जाने की बात कही थी लेकिन वह 11 फरवरी को जाएंगे यह स्पष्ट नहीं हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लाखों की संख्या में श्रद्घालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और भव्य मंदिर में रामलला (Ramlalla) के दर्शन कर रहे हैं।
अरुणाचल के सीएम अपनी कैबिनेट के साथ पहुंचे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन
5 फरवरी को यूपी विधानसभा में पेश किए गए बजट को भी योगी सरकार (Yogi Government) ने भगवान श्रीराम को समर्पित बताया था। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिर्फ कुछ अतिथियों को ही आने की अनुमति थी बाकी लोगों से अपील की गई थी कि बाद में आएं।