Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘…गिरा-गिराकर पीटा जाएगा’, विधायक के गनर ने ट्रैफिककर्मी से की अभद्रता

मथुरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही जनपद इटावा की विधायक की गाड़ी रोकने पर गनर (MLA’s Gunner) भड़क गए। थाना जैंत के स्टेट बैंक चौराहा वृंदावन रोड छटीकरा पर नो एंट्री के वक्त एक विधायक की गाड़ी में सवार गनरों ने बैरियर हटाते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) से अभद्रता की। यही नहीं वह जबरन गाड़ी निकाल ले गए।

यातायात-थाना जैंत पुलिसकर्मी बेरियर पर तैनात थे। बताते हैं कि तभी एक विधायक लिखी गाड़ी आकर रुकी। उसमें से उतरे गनरों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से रोड पर लगे बैरियरों को हटाने को कहा। इस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नो एंट्री का हवाला देते हुए बैरियर हटाने से इनकार कर दिया।

ट्रैफिक पुलिस ने कैब ड्राइवर के माफ किए सभी चालान, जानिए पूरा मामला

आरोप है कि इसी बात पर विधायक के दोनों गनरों ने पुलिसकर्मियों पर भड़कते हुए अभद्रता कर दी। कहा कि बैरियर हटाते हो या नहीं, अभी इनको फैंक दिया जाए। पुलिसकर्मी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के जज आने वाले हैं। जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी। इसलिए बैरियर नहीं हटाए जाएंगे। आप नियमानुसार जाइए या फिर जज को निकल जाने का इंतजार कीजिए। जैंत थाने की पुलिस ने भी यही बात कही।

परंतु, यह सुन विधायक के गनर आगबबूला हो गए और बोले कि सारी हेकड़ी दो मिनट में भुला दी जाएगी। गिरा-गिराकर पीटा जाएगा। सूचना पर पहुंचे चौकी नयति प्रभारी रोहित कुमार ने विधायक के गनरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह चौकी प्रभारी से भी अभद्रता करने लगे।

पूर्व विधायक ने मंच से किया अभ्रद भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल

राहगीरों ने गनरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक के गनर मानने को तैयार नहीं हुए और जबरन नो एंट्री से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काकर कार को निकाल ले गए। यातायात और जैंत पुलिस देखती रह गई।

आरोप है कि कार सवार महिला ने खुद को जनपद इटावा की विधायक सरिता भदौरिया बताते हुए कह दिया कि सरकार हमारी है और विधायक के साथ आपका बर्ताव ठीक नहीं है। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने बताया कि अगर ऐसा हुआ है तो पूरा मामले की जांच कराई जाएगी। जैंत पुलिस के खिलाफ मिली शिकायत का पूरा संज्ञान लिया गया है।

Exit mobile version