पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस के बीच चल रही बगावत ने गंभीर रूप ले लिया है। बागी विधायकों की मांग पर कांग्रेस हाई कमान ने शनिवार शाम 5 बजे पंजाब विधायक दल की एक बैठक बुलाई है।
जानकारी अनुसार वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहुमत होने पर कोई निर्णय हो सकता है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि बड़ी संख्या में पंजाब विधायकों के पत्र आये हैं, जिसमें कांग्रेस विधायक दल की बैठक की मांग की गई है
रावत ने सभी कांग्रेस विधायकों को कल की बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।