Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MLC ByPoll: BJP ने जारी की लिस्ट, धर्मेन्द्र सिंह और निर्मला पासवान को बनाया प्रत्याशी

UP MLC Election Result

UP MLC Election Result

लखनऊ। बीजेपी (BJP) ने यूपी में एमएलसी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। यूपी में बीजेपी (BJP) ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा के नेता रहे अहमद हसन के निधन और बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद एमएलसी की दोनों सीटों रिक्त हुई हैं। अब इन सीटों के लिए 11 अगस्त को चुनाव होगा।

सपा के अहमद हसन, जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, लेकिन 20 फरवरी 2022 को निधन हो जाने के चलते एक सीट रिक्त हुई है। वहीं, बीजेपी नेता ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल 5 मई 2024 तक था, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने 24 मार्च 2022 को त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद एक और सीट खाली हो गई थी।

मालूम हो कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुईं दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हुए मंथन के दौरान कई नामों पर चर्चा हुई थी। बैठक में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

CWG: संकेत सरगर ने भारत को दिलाया पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

11 अगस्त को होगा चुनाव

नामांकन करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है। 2 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 4 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। वहीं 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद काउंटिंग होगी।

Exit mobile version