फर्रुखाबाद। विधान परिषद चुनाव (MLC Election) की मंगलवार को यहां हुई मतगणना में भाजपा (BJP) उम्मीद प्रांशु दत्त द्विवेदी (Pranshu Dwivedi) चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरीश यादव (सपा) को 3482 मतों से पराजित कर दिया है। प्रांशु दत्त की जीत से भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बताते चलें कि, प्रांशु दत्त द्विवेदी ने राजनीति क्षेत्र में खुद अपनी पहचान बनाई है। वैसे वह पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी के सगे भतीजे व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई है।
भाजपा संगठन से एक अरसे से जुड़े रहने के बाद आज यहां अपनी जीत दर्ज करा कर प्रांशु ने सत्ता में प्रवेश किया है। यहां मतगणना में सपा उम्मीदवार हरीश यादव को 657 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के प्रांशु दत्त को 4139 वोट मिले।
MLC Election: डॉ कफील खान हारे, आजमगढ़ में बीजेपी को मिली मात
प्रांशु ने 3482 मतों से सपा उम्मीदवार हरीश यादव को पराजित कर दिया है। भाजपा की जीत के बाद सपाई खेमे में मायूसी छा गई है।