Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MLC Election: सपा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश यादव नहीं रहे मौजूद

MLC Election

MLC Election: SP candidates filed nomination

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के लिए पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को उम्मीदवार बनाया है। इस दोनों प्रत्याशियों ने सपा नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गुरुवार को नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। हालांकि, इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मौजूद नहीं रहे।

समाजवादी पार्टी ने मऊ निवासी पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को उम्मीदवार बनाकर पूर्वांचल की अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के वोट बैंक को संभालने की कोशिश की है तो दूसरी तरफ कौशांबी निवासी रामकरण निर्मल धोबी बिरादरी से हैं। निर्मल के जरिए पार्टी नेतृत्व ने युवाओं को खुद से जोड़े रखने की रणनीति बनाई है।

MLC Election: बीजेपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

अब मतदान 29 मई को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे होगा, वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5:00 बजे शुरू होगी।

Exit mobile version