लखनऊ। हसनगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो युवकों का मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। पीड़ित कुछ समझ पाते उससे पहले आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने थाने जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की।
जानकारी के मुताबिक बीते 13 अप्रैल को रात करीब नौ बजे खदरा निवासी जुनैद अपने दोस्त एहतिशाम के साथ बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान मोहन मीकिन स्थित बंधे वाली रोड पर उन्हें एक बुलेट सवार दो व्यक्तियों ने रोक लिया।
तेज रफ्तार कार पलटी, दो महीने के बच्चे की मौत, मां-पिता व दादी घायल
पीड़ित के मुताबिक बुलेट चला रहे व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति सिविल ड्रेस में था। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए यवकों को रौब में लिया और उन दोनों के मोबाइल फोन समेत 4200 रुपए छीन लिए।
पीड़ित जब तक इसका विरोध करते उससे पहले ही आरोपी वहां भाग निकले। इसके बाद जुनैद ने थाने जाकर पुलिस को मामले की तहरीर दी।