Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल सहित अन्य सामग्री चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Loot

लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर तोडकर नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान पार कर भाग निकले। पीडित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि हसनगंज त्रिवेणीनगर तृतीय निवासी आनन्द कुमार चैरसिया ने कैम्पवल रोड मानस हास्पिटल के सामने मायादेवी की दुकान किराये पर ली है। आनन्द दुकान में मोबाइल फोन बिक्री व रिपेयरिंग की दुकान खोल रखी है। पीडित के मुताबिक बुधवार रात्रि वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चल गया था।

स्कूल में घुसकर महिला टीचर के साथ लूटपाट का प्रयास, शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त

गुरूवार सुबह आने पर पीडित ने देखा कि दुकान का शटर टूटा पडा और सामान अस्त-व्यस्त है। चोरी की आशंका पर पीडित ने मामले की जानाकरी स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीडित ने बताया कि अज्ञात बदमाश उनकी दुकान से नकदी, मेमोरी कार्ड, एसेसरीज व अन्य सामान पार कर भाग निकले।

पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है।

Exit mobile version