गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने शनिवार को गांधीनगर चैराहे से मोबाइल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह लुटेरे सुनसान जगह पर लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। उनके कब्जे से 11 मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट पुलिस शनिवार को गांधीनगर चैराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच संदिग्ध हालत में घूम रहे चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह चारों शातिर मोबाइल चोर है।
पकड़े गए बदमाश नितिन चटोला, अर्जुन उर्फ चीता, अमन और जसपाल को गिरफ्तार कर लिया। यह चारों बदमाश सुनसान स्थान पर मोबाइल जूटने का काम करते थे।
सुरक्षाबलों ने मस्जिद को बचाया, पांच आतंकवादियों का किया सफाया
इन बदमाशों का एक साथी जय सलेला पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ये लोग एक दुकान पर लूटे गए मोबाइल बेचते थे। उनके कब्जे से 11 मोबाइल और चाकू बरामद हुए।