Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोबाइल लूट गिरोह का खुलासा, तीन सदस्य गिरफ्तार

फतेहपुर जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है। गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही हैं।

खागा कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी संख्या में एंड्रॉयड फोन, जेवरात, तमंचा और कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। गिरोह के दो सदस्य फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले खागा कोतवाली क्षेत्र में बाइकर्स गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके खुलासा के लिए इंस्पेक्टर खागा कोतवाली की टीम गठित की गई थी। टीम ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों को नौबस्ता रोड पर गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त काफी वक्त से लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे थे, नौबस्ता रोड के पास से पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शातिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से 15 एंड्रॉयड फोन, 230 ग्राम चांदी के जेवरात के अलावा लूट में प्रयुक्त बाइक व तमंचा बरामद किए गए हैं। गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार हो गए। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version