बिजनौर। चांदपुर थाना इलाके में बुधवार की आधी रात को मोबाइल विक्रेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि उधार के रुपये मांगने को लेकर युवक की हत्या हुई है।
मोहल्ला गोकुल नगर निवासी 22 वर्षीय अंकित सैनी की नगर की सिलारा रोड पर मोबाइल की दुकान है।बुधवार की रात्रि करीब 9:50 बजे अंकित की लाश एक इलेक्ट्रानिक की दुकान के ऊपर बने कमरे में मिली। मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घरवालों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। खबर यह भी है कि लोगों ने एक आरोपित की पिटाई कर पुलिस को सौंपा है।
क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपितों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया गया। मृतक के पिता संजय सैनी की तहरीर पर मोहल्ले के रहने वाले मुकेश, वंश, सचिन और एक अन्य अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
परिवार का आरोप है कि अंकित ने बुधवार को पेटीएम से 40 हजार रुपये मुकेश ठाकुर के खाते में डाले थे। उधार के रुपये देने के लिए लगभग तीन बजे मुकेश और उसके पुत्र वंश ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बुलाया था। मुकेश ने अपने पुत्र और साथियों ने मिलकर अंकित की गर्दन काट कर हत्या (Murder) की है। आरोपी पिता-पुत्र फरार है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं।