नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने तकनीक जगत की सफलताओं और प्रयासों की जमकर तारीफ की। साथ ही आने वाले समय में मोबाइल जगत से काफी उम्मीदें भी जताई हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने COVID-19 की वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने की बात कही और यह भी कहा COVID-19 टीकाकरण अभियान में भी मोबाइल तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए।
Bharat Bandh : मुंबई के डब्बावालों ने किया किसानों का समर्थन
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल तकनीक ने अरबों डॉलर के लाभ को योग्य बनाने के लिए सक्षम किया है और महामारी के दौरान गरीब और कमजोर लोगों की मदद की है। अब मोबाइल तकनीक की मदद को हम दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण अभियान में शामिल करेंगे। हालांकि COVID-19 टीकाकरण को लेकर उन्हें कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
रिलायंस जियो 2021 के मध्य तक 5G लॉन्च करेगा : मुकेश अंबानी
Pfizer India ने स्थानीय क्लिनिकल परीक्षण के लिए आवश्यकता के बिना बिक्री और वितरण के लिए अपने प्रायोगिक mRNA वैक्सीन को आयात करने की अनुमति के लिए ड्रग रेगुलेटर पर आवेदन किया है, Serum Institute of India Ltd, AstraZeneca के India वैक्सीन पार्टनर ने, तीसरे चरण से डाटा का उपयोग करके आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन किया है।