लखनऊ। नाका पुलिस ने लूट के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ मोबाइल फोन आरोपित ने सोमवार को एक युवती से लूटा था।
थाना प्रभारी नाका ने बताया कि सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दूध मण्डी के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर बाद मौके पर आरोपित पहुंच गया। दूध मण्डी के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
बाल यौन शोषण मामला: सीबीआई ने छह और पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज कराए
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम लालपुर कमलापुर मछरेहटा सीतापुर निवासी नरेन्द्र बताया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ मोबाइल फोन लूट का है।
मोबाइल लूट के बाबत बाजारखाला हैदरगंज निवासिनी वैष्णवी गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता का कहना था कि सोमवार सुबह पीडि़ता मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए जा रही थी। इसी दौरान आरोपित मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला था। सोमवार शाम आरोपित किसी अन्य लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।