नई दिल्ली| भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर देश ने कॉमन एडमिशन टेस्ट ( कैट) कैट 2020 के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा देने वाले हैं वे iimcat.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट ऑनलाइन दे सकते हैं।
मॉक टेस्ट देने से स्टूडेंट्स को परीक्षा के पैटर्न, टाइम ड्यूरेशन और ऑनलाइन मोड में सवालों के जवाब देने की प्रक्रिया का पता चल जाएगा। आपको बता दें कि देशबर के 156 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई रिकॉर्ड में बदलाव पर जोर दिए बगैर अपने छात्र का नाम बदले डीयू
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि इस मॉक टेस्ट में पिछले कॉमन एडमिशन टेस्ट के कुछ पेपरों के सवालों को लिया गया गया है।
इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को विभिन्न सवालों को प्रकार (MCQs/ Non-MCQs) से अवगत कराना है। परीक्षा का कुल समय 120 मिनट कर दिया गया है। पूरे प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे। इसमें वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी होंगे।