Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मॉडल ने जैकी भगनानी समेत 9 हाई प्रोफाइल लोगों पर लगाया रेप का आरोप

Model accuses 9 high profile people of rape including Jackky Bhagnani

Model accuses 9 high profile people of rape including Jackky Bhagnani

बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में ये बेहद आम बात है कि लोग काम का लालच देकर शोषण कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हया हैं। दरअसल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी भगनानी समेत मुंबई में 9 हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ रेप और मोलेस्टेशन का मामला दर्ज किया गया है। बता दे मुंबई की एक मॉडल ने एक्टर जैकी भगनानी समेत कई लोगों पर छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगाया है। इसमें फोटोग्राफर कॉलस्टन ज्यूलियन का भी नाम शामिल है। मॉडल ने इन सबके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। मामले को लेकर बांद्रा पुलिस ने बताया कि मॉडल ने एक्टर जैकी भगनानी के साथ ही 9 और लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाए है।

मॉडल का आरोप है कि फोटोग्राफर कोलस्टन ज्युलियन ने मॉडलिंग में बड़ा चांस दिलाने के नाम पर साल 2014 से 2018 के बीच पर उसके साथ रेप किया। फोटोग्राफर के अलावा क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिरबान ब्लाह, एक्टर जैकी भगनानी, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजित ठाकुर, गुरुज्योत सिंग, कृष्णकुमार, विष्णु वर्धान इंदुरी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सभी के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।

5जी नेटवर्क पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची जूही चावला

वहीं जैकी भगनानी को लेकर मॉडल का आरोप है कि एक्टर जैकी भगनानी ने उसके साथ बांद्रा में, निखिल कामत ने सांताक्रुज के एक फाइव स्टार होटल में, शील गुप्ता नाम के शख्स ने साल 2015 में अंधेरी की एक इमारत में उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही मॉडल का आरोप है कि अजित ठाकुर ने साल 2018 में उसके साथ विलेपार्ले की एक बिल्डिंग में रेप किया था। बता दे मॉडल की शिकायत के बाद सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 378 (एन), 354 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

 

Exit mobile version