हरियाणा में जींद के महिला थाना पुलिस ने दिल्ली की एक मॉडल को शूटिंग के बहाने बुलाकर उसके साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि युवती ने 22 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मॉडलिंग करती है और मॉडलों केे एक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य अनिल ने 21 सितंबर को उनसे संपर्क साधा और शूटिंग की बात कही। मेहनताना तय होने के बाद वह रोहतक पहुंच गईं।
यूपी एक करोड़ से ज्यादा नमूनों के जांच कर बनाया रिकॉर्ड
अनिल उन्हें अपने मामा के यहां गांव हसनपुर ले गया। जहां पर उनके साथ अनिल ने कथित रूप से जबरदस्ती की। बाद में अनिल ने उन्हें पुलिस को घटना के बारे में बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और जींद के बस अड्डे के निकट छोड़कर भाग गया।
हाथरस गैंगरेप: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पीड़िता के रात में अंतिम संस्कार का बताया ये कारण
महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनिल को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ चल रही है।