लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात (21 जुलाई2021) को माडल शॉप के सेल्समैन से हुई लूट की पटकथा घटना के एक हफ्ते पहले ही लिख ली गई थी। पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड माडल शॉप के मैनेजर समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा कर दिया। मैनेजर ने ही अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन लोगों के पास से लूट की 2.31 लाख रुपये बरामद किया है।
वहीं इनके दो साथियों की तलाश कर रही है। जिन्होंने घटना को अंजाम देने में इनकी सहायता की थी। चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि बीबीडी चौकी क्षेत्र में तिवारीगंज स्थित माडल शॉप के सेल्समैन शशांक जायसवाल ने खुद के साथ 3.03 लाख रुपये की लूट की सूचना दी।
जांच में सामने आया कि लूट की घटना को शशांक ने ही अपने साथी विकास रावत, रवि राजपूत, विशाल व अंकुर से अंजाम दिलाया था।
कल्याण सिंह की हालत नाजुक, तबीयत का हाल जानने PGI पहुंची उमा भारती
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर शशांक और उसके साथी विकास व रवि को गिरफ्तार किया है। उनकी निशान देही पर लूट का 2.31 लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया है। शशांक के फरार साथी विशाल व अंकुर की तलाश की जा रही है। जो घटना के दिन अपनी कार से पैसा कलेक्शन करने आए थे। यह सभी काफी समय से माडल शॉप से जुड़े हुए हैं।
यह थी घटना
शराब ठेका का मैनेजर शशांक जायसवाल ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि 21 जुलाई की रात बाइक सवारों ने उसका नकदी भरा बैग लूट लिया और फायरिंग करते हुए भाग निकले। जब वह देर रात शराब की दुकान बंद होने के बाद कैश लेकर घर के लिए निकल रहा था। बाइक सवार तीन युवकों ने असलहा के दम पर रोक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें करीब तीन लाख रुपये थे। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद अयोध्या हाईवे होते हुए भाग निकले।